Class 8 hindi chapter 1 question answer Bihar board
तू जिंदा है तो ………. Poet – शंकर शैलेंद्र
तू जिन्दा है तो जिन्दगी को जीत में यकीन कर…………….. अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर ।
अर्थ – हे मनुष्य । यदि तू जिन्दा है तो जिन्दगी में जीत होगी , यह विश्वास रखो । यदि कहीं स्वर्ग है तो तुम अपने कर्म से उसे जमीन पर उतार ले ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
ये गम के और चार सितम की और चार दिन के दिन भी जाएंगे गुजर गुजर गए हजार दिन तभी तो होगी इस चमन पर भी पहाड़ की नजर अगर कहीं यह स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर
अर्थ – गम और अत्याचार के कुछ दिन बीत गये । आज के दिन भी यदि तुम दुःख में है तो वे भी गुजर जाएँगे क्योंकि दु : ख के हजारों दिन बीत चुके हैं । इस जिन्दगी में कभी – न – कभी तो बहार आएँगी ही । तुम अपने सुकर्म से स्वर्ग को पृथ्वी पर ला सकते हैं । यदि तू जिन्दा है तो जिन्दगी के जीत पर विश्वास रखो ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
सुबह और शाम के रंगी हुई गगन को चूम कर तू सुन जमीनी गा रही है कब से झूम झूम कर तू ए मेरा सिंगार कर तू आ मुझे हसीन कर अगर कहीं न स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर तू जिंदा है तो जिंदगी के जीत में यकीन कर
अर्थ– सुबह और शाम लाल रंग से रंगे गगन को चुमकर जमीन झूम – झूमकर गाती है । अर्थात् सुख – दुख दोनों में एक समान रहने वाले आकाश को देखकर पृथ्वी आनन्दित हो जाती है । उसी प्रकार , हे मानव ! तभी मुझे आनन्दित कर दे । अगर कहीं स्वर्ग है तो उसे उतारकर जमीन पर ला दे । यदि तू जिन्दा है जिन्दगी की सफलता पर विश्वास करो ।
हजार भेष घर के आई मौत तेरे द्वार पर मगर तुझे न छल सकी चली गई वो हारकर नई सुबह के संग सदा तुझे मिली नई उमर अगर कहीं न स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर तू जिंदा है तो जिंदगी के जीत में यकीन कर
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
अर्थ – दुःख हजारों रूप धारण कर तेरे द्वार पर आये लेकिन सभी हारकर चले गये । नई सुबह प्रतिदिन आकर तूझं नई उमर प्रदान करती आ रहीं है । वस्तुत : यदि स्वर्ग कहीं है तो उसे उतारकर तू जमीन पर ला दो । तू जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलताएँ अवश्य मिलेंगी , ऐसा विश्वास करो ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
हमारे कारवां को मंजिलों……….. तू जिन्दा है तो …….. !
अर्थ – हमारे काफिला ( मानव – समुदाय ) को मोजलों ( लक्ष्य ) का इंतजार है जो आँधियों और बिजलियों ( दुःख ही दुःख ) के पीठ पर सवार होकर आगे बढ़ रहे हैं । तू भी बढ़ो और कदम – से – कदम मिलाकर अपने मंजिलों को हम सब एक साथ प्राप्त करेंगे । अगर स्वर्ग कहीं है तो उसे उतारकर जमीन पर ला दो । यदि तू जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता अवश्य मिलेगी ऐसा विश्वास रखो ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
जमीं के पेट में पली अगन , …………….तू जिन्दा है तो ………. ।
अर्थ – जमीन के गर्भ में आग और भूकम्प दोनों पलते हैं लेकिन घरती माँ कभी घबराती नहीं है । उसी प्रकार भूख ( बेकारी – बेरोजगारी ) रूपी रोग का अपना राज्य ( स्वराज ) भी नहीं टिक सकेंगे । विपत्तियों के सर कुचलकर हम सब एकता के सूत्र में बंधकर सदैव एक साथ चलते रहेंगे । अगर कहीं स्वर्ग है तो उसे उतारकर जमीन पर ले आओ । तू जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता पर विश्वास करो ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
बुरी है आग पेट ………….तू जिन्दा है तो ………।
अर्थ – भूख और अपराध दोनों बुरे हैं । यदि ये दोनों समाप्त नहीं हुए तो एक दिन इंकलाब ( विरोध की आवाज ) बनेंगे । जिससे जुल्म के महल ढह जाएंगे । नये घर बनेंगे । अर्थात् शांति का माहौल बनेगा । अगर स्वर्ग कहीं है तो अपने परिश्रम और सत्कर्म से स्वर्ग को पृथ्वी पर ला सकते हैं । है मानव । तू यदि जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता मिलेगी । इस बात पर विश्वास रखो ।
शब्दार्थ-
यकीन = भरोसा । सितम = जुल्म । गुजर = बीतना । चमन = बाग , फुलवारी । बहार = बसन्त , शोभा सुन्दरता । जुल्म = अत्याचार । सिंगार = शृंगार । कारवां = काफिला । जमीं = जमीन । अगनी = आग । जलजले = भूकंप । स्वराज्य = अपना राज्य ।
1. कविता में हमारे कारवां को किसका इंतजार है ?
(क) रास्ता
(ख) घर
(ग) मंजिल
(घ) महल
2. तू जिन्दा है SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD ….. कविता में कवि है?
(क) बिहारी
(ख) शंकरशैलेन्द्र
(ग) कबीरदास
(घ) मो. इकबाल
3. तू ज़िन्दा है तो……. शीर्षक पाठ गद्य की कौन सी विधा है ?
(क) कविता
(ख) SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
(ग) रखाचित्र
(घ) डायरी
4. तू ज़िन्दा है तो…. कविता में जीवन का कौन सा दृश्य प्रस्तुत है ?
(क) गहरे जीवन राग का
(ख) उत्साह का
(ग) गहरे जीवन राग एवं उत्साह का
(घ) इन में से कोई नहीं
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
5. तू जिन्दा है तो……. कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन है ?
(क) निराशावादी
(ख) आशावादी
(ग) प्रेरणावादी
(घ) साम्यवादी
6. कवि मनुष्य को कैसा जीवन जीने की प्रेरणा देता है ?
(क) हौसले और उत्साहपूर्ण
(ख) अतीत को यादकर
(ग) मौत से डर – डर कर
(घ) समय का सदुपयोग कर
7. कैसा व्यक्ति जिन्दा माना जाता है ?
(क) निराशारहित
(ख) घमंडी
(ग) स्वाभिमानी
(घ) आलसीऔरअर्कमण्य
8. कवि शैलेन्द्र’ तू जिन्दा है तो ‘. हैं? कविता में देशवासियों को क्यों संगठित होने की बात करते है?
(क) आजादी प्राप्ति के लिए
(ख) जूलूसनिकालने केलिए
(ग) धरतीकोस्वर्गजैसासुंदरबनानेकेलिए
(घ) इनमें से कोई नहीं।
9. विनाश के बाद क्या होता है ?
(क) नवनिर्माण होताहै
(ख) विध्वंस होताहै
(ग) केवल अवशेषबचते हैं
(घ) सभीसुखीहोजाते हैं
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
10. स्वराज्य का अर्थ है
(क) राज्य परतत्रहैं
(ख) आजादी
(ग)परतंत्र
(घ) अपना राज्य
YouTube channel visit 🔗- SVM CLASSESS
11. कमल की कोमल डंठल को कहते हैं?
(क) मृणाल
(ख) मराल
(ग) तमाल
(घ) फूंगी।
Objective ka answer key hamare YouTube channel svm classes per dala hua hai dekhne ke liye SVM CLASSESS per click kare.
Thank
By Aditya Sir
search for –
class 8 hindi chapter 1 bihar board
class 8 hindi
class 8 hindi tu jinda hai to
Recent post :-
class 8 science chapter 1 question answer bihar board