Class 8 science chapter 10 question answer Bihar board 

Class 8 science chapter 10 question answer Bihar board 

अभ्यास

1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) किसी विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर रासायनिक प्रभाव प्रभाव उत्पन्न होता है।

(ख) वांछित धातु को किसी पदार्थ पर निक्षेपित करना विद्युत लेपन कहलाता है।

(ग) नमक मिले जल में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर ऑक्सीजन धन टर्मिनल पर और हाइड्रोजन ऋण टर्मिनल पर मिलता है।

(घ) विद्युत चालन करने वाला अधिकांश द्रव अम्ल क्षार, लवण और के विलयन होते हैं।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

2. चित्र में दिए गए द्रव में टेस्टर परीक्षित का तार डालने पर बल्ब नहीं जलता पर चुम्बकीय सुई विच्छेदित होती है । इसका क्या कारण है । व्याख्या कीजिए।

उत्तर-दिए गए द्रव में टेस्टर परीक्षित का तार डालने पर बल्ब नहीं जलता है क्योंकि द्रव विद्युत का हीन चालक है। जब टेस्टर के खुले तार एक-दूसरे न छूते हों परन्तु नजदीक हो तो चुम्बकीय सूई विच्छंदित हो सकती है। हमलोगों को मालूम इन दोनों सिरों के बीच हवा जो विद्युत का होना चालक है पर नमी बढ़ जाने या विभव बढ़ जाने पर यह सुचालक की तरह कार्य करने लगता है।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

3. क्या शुद्ध जल विद्युत का चालन करता है। यदि नहीं तो इसे चालक बनाने के लिए क्या करना होगा?

उत्तर-शुद्ध जल विद्युत का चालन नहीं करता है। क्योंकि शुद्ध जल में किसी भी तरह का लवण नहीं पाए जाते हैं। यही कारण है कि यह विद्युत का चालन नहीं करता है। शुद्ध जल में नमक मिला देने से यह विद्युत का चालन बन जाता है।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

 

4. अपने आसपास दिखने वाले विद्युत लेपित वस्तुओं की सूची निम्न प्रकार बनाइए।

उत्तर-इस प्रश्न के उत्तर को जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट कीजिए 👉 SVM CLASSES

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD 

5. क्या तेज वर्षा के समय लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन की तारों की मरम्मत कला सुरक्षित होगा?

उत्तर-तेज वर्षा के समय लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के तारों की मरम्मत करना सुरक्षित नहीं होगा। क्योंकि वर्षा में तड़ित भी एक अनावेशित पिण्ड होता है और यह तार, घोल सब ओर आकर्षित होता है। इतना ही नहीं भौंगी वायु भी विद्युत का सुचालक होता है। वर्षा की धार भी विद्युत् का सुचालक होता है। सीढ़ी भी भींग जाने पर विद्युत का संचालक हो जाता है। परिणामस्वरूप किसी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है।

Search for:-

Class 8 science chapter 10 question answer Bihar board

Bihar board class 8 science chapter 10 prashn utter

Vidhut dhara ke rasayanik prabhav class 8 science

8th vigyan chapter 10 question answer

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top