class 8 hindi chapter 5 question answer bihar board || hudru ka jalpratap ka question answer

                                                प्रश्न अभ्यास
पाठ से
1. जैसे हुंडरू का झरना वैसा उसका मार्ग । इस कथन की व्याख्या कीजिए ।

उत्तर – हुंडरू का झरना अत्यन्त आकर्षक , मनमोहक और आनन्ददायक है । उसी प्रकार हुंडरू जाने का मार्ग भी आकर्षक , मनमोहक और आनन्ददायक है । मार्ग में बीहड़ जंगल जिसमें हिंसक जीवों की आवाज के साथ – साथ विविध पक्षियों का कलरव मनमोहक लगता है । हरे – भरे खेतों की हरियाली रास्ते का आनन्द और भी बढ़ा देता है । हुंडरू का जल प्रपात से उत्पन्न घवल झाग मन के सारे विकारों को दूर कर देता है ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

  1. हुंडरू का झरना कैसे बना है ?

उत्तर – स्वर्ण – रेखा नदी पहाड़ को पार करने के लिए अनेक भागों में विभक्त हो जाती है । पुनः एक जगह होकर पहाड़ से उतरती है । यह है हुंडरू का झरना जो 243 फीट ऊपर से गिरती है ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

  1. स्वयं झरने से भी ज्यादा खूबसूरत मालूम होता है , झरने से आगे का दृश्य उस सुन्दरता का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।

उत्तर – हुंडरू झरने से भी ज्यादा खुबसूरत मालूम होता है उसके आगे का दृश्य । आगे घाटी है । पहाड़ों के बीच पतली नदी मानो थर्मामीटर का पारा हो । नदी के इर्द – गिर्द पत्थरों का अंबार उस पर झाड़ी । चारों ओर सुन्दरता ही सुन्दरता दिखाई पड़ती है । सम्पूर्ण दृश्य प्राकृतिक है । स्वर्ग जैसा सुख देने वाला हुंडरू के झरने से आगे का दृश्य है।

  

  1. प्रस्तुत पाठ के आधार पर समझाइए कि किसी यात्रा वृतांत को रोचक बनाने के लिए किन किन बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए ?

उत्तर – प्रस्तुत पाठ ” हुंडरू का जल प्रपात ” यात्रा – वृतांत है । किसी भी यात्रा – वृतांत को रोचक बनाने के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ – साथ वहाँ के सांस्कृतिक , सामाजिक , आधिक स्थिति का वर्णन भी अनिवार्य है । जैसा कि ” हुंडरू का जलप्रपात ” शीर्षक पाठ में लेखक ने वर्णन किया है ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

  1. यहाँ पर एक दृश्य का वर्णन दो प्रकार से किया गया है ।

उत्तर– ( क ) हुंडरू का पानी कहीं साँप की तरह चक्कर काटता है , कहीं हरिण की तरह छलाँग भरता है और कहीं बाघ की तरह गरजता हुआ नीचे गिरता है |

उत्तर- ( i ) उपरोक्त दो कथनों में मुझे प्रथम कथन का तरीका अच्छा लगता है क्योंकि प्रथम कथन में विशेष्य – विशेषण दोनों का प्रयोग है जबकि दूसरे कथन में विशेषण मात्र प्रयोग हुआ है ।
(ख) हुंडरू का पानी चक्कर काटकर छलाँग भरता हुआ नीचे गिरता है । इनमें से आपको कौन – सा तरीका अच्छा लग रहा है और क्यों ?
( ii ) प्रथम कथन अलंकारपूर्ण है । इसमें उपमा अलंकार का समावेश किया गया है । जैसे साँप की तरह चक्कर काटना , हिरण की तरह छलांग लगना ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

गतिविधि

  1. बिहार के दर्शनीय स्थानों की सूची बनाइए । प्राकृतिक सम्पदा तथा कृषि को ध्यान में रखते हुए बिहार एवं झारखंड का तुलनात्मक वर्णन कीजिए ।

उत्तर – हमारा बिहार दर्शनीय स्थानों से भरा है । जिसमें – पटना की पटनदेवी , गोलघर , अजायबघर , चिडियाखाना , महावीर मंदिर , अगमकुँआ और गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान , इनके अतिरिक्त बक्सर में ताड़का बध स्थान , गोपालगंज में थावे मंदिर सहरसा का चण्डिका स्थान , बेगुसराय का कावर झील , सीतामढ़ी ( जनकपुर ) में सीता का जन्म स्थान , कुशेश्वर स्थान , हरिहर नाथ आदि दर्शनीय स्थल हैं । प्राकृतिक सम्पदा में झारखंड अवश्य आगे है । लेकिन झारखंड में कृषि योग्य भूमि की कमी है । कृषि क्षेत्र में हमारे बिहार झारखंड की अपेक्षा आगे है ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

  1. अपने अपने गाँव और उसके आस पास ईख , अरहर , सरसों के लहलहाते फूलों पर मंडराते हुए भौरों को अवश्य देखा होगा । साथ ही आम की मंजरियों पर मकरन्द को चूसते हुए मधुमक्खियों के झुंड एवं आम के पल्लवों के बीच छिपी हुई कोयल की कूक भी आपने अवश्य सुनी होगी । इस प्राकृतिक दृश्य को महसूस कीजिए ।

उत्तर – छात्र स्वयं करें ।।SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

 

chapter 4👉https://svmclassess.com/class-8-hindi-chapter-4-question-answer-bihar-board/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top