प्रश्न – अभ्यास
पाठ से –
1. जैसे हुंडरू का झरना वैसा उसका मार्ग । ” इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर – हुंडरू का झरना अत्यन्त आकर्षक , मनमोहक और आनन्ददायक है । उसी प्रकार हुंडरू जाने का मार्ग भी आकर्षक , मनमोहक और आनन्ददायक है । मार्ग में बीहड़ जंगल जिसमें हिंसक जीवों की आवाज के साथ – साथ विविध पक्षियों का कलरव मनमोहक लगता है । हरे – भरे खेतों की हरियाली रास्ते का आनन्द और भी बढ़ा देता है । हुंडरू का जल प्रपात से उत्पन्न घवल झाग मन के सारे विकारों को दूर कर देता है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- हुंडरू का झरना कैसे बना है ?
उत्तर – स्वर्ण – रेखा नदी पहाड़ को पार करने के लिए अनेक भागों में विभक्त हो जाती है । पुनः एक जगह होकर पहाड़ से उतरती है । यह है हुंडरू का झरना जो 243 फीट ऊपर से गिरती है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- ” स्वयं झरने से भी ज्यादा खूबसूरत मालूम होता है , झरने से आगे का दृश्य ” उस सुन्दरता का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
उत्तर – हुंडरू झरने से भी ज्यादा खुबसूरत मालूम होता है उसके आगे का दृश्य । आगे घाटी है । पहाड़ों के बीच पतली नदी मानो थर्मामीटर का पारा हो । नदी के इर्द – गिर्द पत्थरों का अंबार उस पर झाड़ी । चारों ओर सुन्दरता ही सुन्दरता दिखाई पड़ती है । सम्पूर्ण दृश्य प्राकृतिक है । स्वर्ग जैसा सुख देने वाला हुंडरू के झरने से आगे का दृश्य है।
- प्रस्तुत पाठ के आधार पर समझाइए कि किसी यात्रा – वृतांत को रोचक बनाने के लिए किन – किन बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए ?
उत्तर – प्रस्तुत पाठ ” हुंडरू का जल प्रपात ” यात्रा – वृतांत है । किसी भी यात्रा – वृतांत को रोचक बनाने के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ – साथ वहाँ के सांस्कृतिक , सामाजिक , आधिक स्थिति का वर्णन भी अनिवार्य है । जैसा कि ” हुंडरू का जलप्रपात ” शीर्षक पाठ में लेखक ने वर्णन किया है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- यहाँ पर एक दृश्य का वर्णन दो प्रकार से किया गया है ।
उत्तर– ( क ) हुंडरू का पानी कहीं साँप की तरह चक्कर काटता है , कहीं हरिण की तरह छलाँग भरता है और कहीं बाघ की तरह गरजता हुआ नीचे गिरता है |
उत्तर- ( i ) उपरोक्त दो कथनों में मुझे प्रथम कथन का तरीका अच्छा लगता है क्योंकि प्रथम कथन में विशेष्य – विशेषण दोनों का प्रयोग है जबकि दूसरे कथन में विशेषण मात्र प्रयोग हुआ है ।
(ख) हुंडरू का पानी चक्कर काटकर छलाँग भरता हुआ नीचे गिरता है । इनमें से आपको कौन – सा तरीका अच्छा लग रहा है और क्यों ?
( ii ) प्रथम कथन अलंकारपूर्ण है । इसमें उपमा अलंकार का समावेश किया गया है । जैसे साँप की तरह चक्कर काटना , हिरण की तरह छलांग लगना ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
गतिविधि
- बिहार के दर्शनीय स्थानों की सूची बनाइए । प्राकृतिक सम्पदा तथा कृषि को ध्यान में रखते हुए बिहार एवं झारखंड का तुलनात्मक वर्णन कीजिए ।
उत्तर – हमारा बिहार दर्शनीय स्थानों से भरा है । जिसमें – पटना की पटनदेवी , गोलघर , अजायबघर , चिडियाखाना , महावीर मंदिर , अगमकुँआ और गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान , इनके अतिरिक्त बक्सर में ताड़का बध स्थान , गोपालगंज में थावे मंदिर सहरसा का चण्डिका स्थान , बेगुसराय का कावर झील , सीतामढ़ी ( जनकपुर ) में सीता का जन्म स्थान , कुशेश्वर स्थान , हरिहर नाथ आदि दर्शनीय स्थल हैं । प्राकृतिक सम्पदा में झारखंड अवश्य आगे है । लेकिन झारखंड में कृषि योग्य भूमि की कमी है । कृषि क्षेत्र में हमारे बिहार झारखंड की अपेक्षा आगे है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- अपने – अपने गाँव और उसके आस – पास ईख , अरहर , सरसों के लहलहाते फूलों पर मंडराते हुए भौरों को अवश्य देखा होगा । साथ ही आम की मंजरियों पर मकरन्द को चूसते हुए मधुमक्खियों के झुंड एवं आम के पल्लवों के बीच छिपी हुई कोयल की कूक भी आपने अवश्य सुनी होगी । इस प्राकृतिक दृश्य को महसूस कीजिए ।
उत्तर – छात्र स्वयं करें ।।SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
chapter 4👉https://svmclassess.com/class-8-hindi-chapter-4-question-answer-bihar-board/