class 8 hindi chapter 3 question answer bihar board || karmveer ka prashn utter

                                              प्रश्न अभ्यास
पाठ से

1.कर्मवीर की पहचान क्या है ?

उत्तर – कर्मवीर विघ्न – बाधाओं से घबड़ाते नहीं । वे भाग्य – भरोसे नहीं रहते । कर्मवीर आज के कार्य को आज ही कर लेते हैं । जैसा सोचते हैं वैसा ही बोलते हैं तथा जैसा बोलते हैं , वैसा ही करते हैं । कर्मवीर अपने समय को व्यर्थ नहीं जाने देते । वे अलसाते भी नहीं । कर्मवीर समय का महत्व सदैव देते हैं । वे परिश्रम करने से जी नहीं चुराते हैं । कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कठिन कार्य कर दिखाते हैं । कर्मवीर कार्य करने में थकते नहीं हैं । जिस कार्य को आरम्भ करते उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं । उलझनों के बीच भी चे उत्साहित दिखते हैं । SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

2.अपने देश की उन्नति के लिए आप क्या क्या कीजिएगा ?

उत्तर — अपने देश की उन्नति के लिए हम कर्मनिष्ठ बनेंगे । समय का महत्व देंगे । मन – वचन कर्म तीनों से एक रहेंगे । कठिन – से – कठिन परिस्थितियों में भी नहीं घबराएँगे । जिस कार्य में हाथ डालेंगे उस करके ही दम लेंगे । आलस्य कभी नहीं करेंगे और कभी भी अपने कार्य को कल के भरोसे नहीं टालेंगे ।  SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

3.आप अपने को कर्मवीर कैसे साबित कर सकते हैं ?
उत्तर – हमें अपने को कर्मवीर साबित करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा । समय का महत्व हमें देना होगा । परिश्रमी बनना पड़ेगा तथा आलस्य को त्यागना होगा । मन – वचन और कर्म से एक रहना होगा । उपरोक्त कर्मवीर के गुणों को अपने में उतारकर हम अपने को कर्मवीर साबित कर सकते हैं । उपरोक्त कर्मवीर के गुणों को अपने में उतारकर हम अपने को कर्मवीर साबित कर सकते।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

पाठ से आगे

1.परिश्रमी के द्वारा मनोवांछित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है । कैसे ?

उत्तर — जो परिश्रमी है उसे मनोवांछित लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है । परिश्रमी व्यक्ति कभी आलस्य नहीं दिखाते । अगर परिश्रमी व्यक्ति मन – वचन और कर्म से एक बना रहे तो कार्य में सफलता अवश्य मिलती है । परिश्रमी व्यक्ति को समय का महत्व समझना चाहिए । इस प्रकार कहा जा सकता है कि कर्मवीर के सारे गुणों को अपना कर परिश्रमी व्यक्ति को कर्मनिष्ठ होना चाहिए जिससे मनोवांछित लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सकता है ।  SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

2 . कल करें से आज बहुरि करेगा कब । से संबंधित अर्थ वाले पंक्तियों को लिखिए ।

उत्तर – उपरोक्त अर्थ वाले पक्तियाँ हैं आज करना है जिसे करते उसे है आज ही । काम करने की जगह बातें बनाते नहीं ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

3.आप किसे अपना आदर्श मानते हैं और क्यों ? 

उत्तर – हम अपना आदर्श महात्मा गाँधी को मानते हैं क्योंकि हम सादगी , सच्चाई और अहिंसा पर विश्वास करते हैं तथा सतत् प्रयत्नशील रहने का प्रयास करते हैं । ये सब आदर्श महात्मा गाँधीजी में मौजूद थे ।

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

व्याकरण

1.दिये गये शब्दों से विपरीतार्थक शब्द युग्म बनाइए जैसे अमीर गरीब ।

उत्तर – दुःख – सुख । कठिन – आसान । भलाई – बुराई । सुख – दुःख । जनम – मरण । बुराई – भलाई । सपूत – कपूत । मरन – जनम । कपूत – सपूत । समर्थक – विरोधी । विरोधी – समर्थक । असंभव – संभव । नभ – तल । फूल – शूल । आरंभ – अन्त । बुरा – भला । वीर – कायर । संभव – असंभव । तल – नभ । शुल – फूल । अंत – आदि । भला – बुरा । कायर – वीर । 

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

2 . सामान्य वाक्य रेगिस्तान में जल ढूँढ़ना बहुत कठिन है ।

मुहावरेदार वाक्य रेगिस्तान में जल ढूँढना लोहे के चने चबाने की तरह है ।
उक्त उदाहरण की तरह निम्नलिखित सामान्य वाक्यों को भी मुहावरेदार वाक्यों में बदलिए-
( क ) सामान्य वाक्य रमेश अपनी माँ का प्यारा लड़का है ।
उत्तर – मुहावरेदार वाक्य – रमेश अपनी माँ का आँखों का तारा है ।
( ख ) सामान्य वाक्य पुलिस को देखते ही चोर भाग गए ।
उत्तर – मुहावरेदार वाक्य – पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गये ।। SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD 

your quries:-

class 8 hindi chapter 3 question answer bihar board

8th hindi chapter 3 question answer

class 8 hindi chapter 3

karmveer ka all question answer

10th non hindi chapter 3

1 thought on “class 8 hindi chapter 3 question answer bihar board || karmveer ka prashn utter”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top