Class 8 hindi chapter 15 question answer Bihar board
प्रश्न – अभ्यास
पाठ से –
1. निराला को ‘ दीनबन्धु ‘ क्यों कहा गया है ?
उत्तर– ” निराला ” जी सदैव दीन – दुखियों की सेवा तत्पर रहा करते थे । गरीबों को स्वजन की तरह स्नेहपूर्वक मदद करना उनको प्रकृति ओर से प्राप्त था । लंगड़े – लूले , अन्धे अपाहिज लोगों को अन्न – वस्त्र देकर संतुष्ट कर देना उनका स्वभाव था । लोग उन्हें “ दीनबन्धु ” कहकर पुकारते थे । जो व्यक्ति दीन – दुखियों , पीड़ितों के पास जा – जाकर मदद करता हो , क्या वह मानव भगवान दीनबन्धु के समान ” दीनबन्धु ” कहलाते का अधिकारी नहीं । उपरोक्त अपने विशिष्ट गुणों के कारण ही उन्हें ” दीनबन्धु ” कहा गया है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
2. निराला सम्बन्धी बातें लोगों को अतिरंजित क्यों जान पड़ती हैं ?
उत्तर — याचकों के लिए कल्पतरू होना , मित्रों के लिए मुक्त हस्त दोस्त – परस्त होना , मित्रों और अतिथियों के स्वागत सत्कार में अद्वितीय हौसला दिखाने वाले , लंगड़े – लले , अन्ये , दीन जनों को खोज खोजकर मदद देने वाले निराला सम्बन्धित बातें लोगों को अतिरंजिल जान पड़ती है । क्योंकि उपरोक्त गुणों का होना आसान नहीं । धनी लोग तो बहुत होते हैं लेकिन निराला जिस भाव से मदद दोनों को करते थे वह आम लोगों को अतिरजित करने वाला ही है ।
3. निम्न पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए ।
( क ) ” जो रहीम दीनहिं लखै , दीनबन्धु सम होय ।
उत्तर – जो व्यक्ति गरीबों को देखता है , उसको मदद देता है वह व्यक्ति दीनबन्धु भगवान की तरह हो जाता है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
( ख ) “ पुण्यशील के पास सब विभूतियाँ आप ही आप आती हैं । “
उत्तर — जो व्यक्ति पुण्यशील होते हैं । जो उदार प्रवृत्ति के लोग होते हैं । उनके पास सब प्रकार की विभूतियाँ ( सुख – सम्पदा ) स्वयं पहुंच जाती हैं । अर्थात् पुण्यात्मा को भगवान पुण्य करने के लिए सब कुछ दे देते हैं ।
( ग ) “ धन उनके पास अतिथि के समान अल्यावधि तक ही टिकने आता था । “
उत्तर– ” निराला ” जी इतने उदार प्रवृत्ति के थे कि जब – जब धन का आय हुआ तब – तब दौड़ – दौड़कर , खोज – खोजकर दोनों की मदद में वे खर्च कर देते थे । इसलिए आज का आया पैसा आज ही खत्म कर देना उनका स्वभाव था । इसलिए कहा जा सकता है कि ‘ धन उनके पास कम समय तक ही टीक पाता था ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
व्याकरण –
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द : -उच्चारण , मात्र या वर्ण के साधारण बदलाव के बावजूद सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ देनेवाले शब्द को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं ।
जैसे – दिन – दिन । दीन = गरीब ।
निम्नलिखित श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द युग्मों का अर्थ लिखिए
1. समान = बराबर । सम्मान = प्रतिष्ठा ।
2. केवल = एक ही । कैवल्य = एकता का भाव ।
3. बन = बनना । वन = जंगल ।
4. भगवान = ईश्वर । भाग्यवान = भाग्यशाली ।
5. छात्र = विद्यार्थी । छत्र = छाता ।
6. अन्य = दूसरा । अन्न = भोजन का अन्न ।
7. द्रव्य = धन – पैसा । द्रव = तरल पदार्थ ।
8. जगत् = संसार । जगत = कुएँ के चारो ओर बना चबूतरा ।
9. अवधी = भाषा | अवधि = समय ।
10. क्रम = एक के बाद एक । कर्म = कार्य ।
11. आदि = इत्यादि । आदी खाने की एक वस्तु ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
12. चिंता = सोचना । चिता = मृतक को जलाने के लिए श्मशान में रखे गये लकड़ी के ढेर जिस पर मृतक को जलाया जाता है ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
अनेकार्थक शब्द –
कुछ ऐसे शब्द प्रयोग में आते हैं , जिनके अनेक अर्थ होते हैं । प्रसंगानुसार इनके अर्थ भिन्न – भिन्न होते हैं ।
उत्तर 1. मन – मेरा मन करता है कि मनभर चावल खरीद लूँ ।
2. हर – हर व्यक्ति को कोई हर नहीं सकता है ।
3. कर वह अपने कर से पुस्तक वितरक कर दिया ।
4. अर्थ – आज के अर्थ युग में थोड़ा धन कोई अर्थ नहीं रखता ।
5. मंगल मंगल दिन भी मेरा मंगल ही रहेगा ।
6. पास – तुम्हारे पास वाली लड़की क्या परीक्षा में पास कर गई ।
7. काल -वह अल्पकाल में ही काल के गाल में चला गया ।
8. पर – चिड़िया के पर कट गये , पर वह जीवित था ।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
इन्हें जानिए
प्रस्तुत पाठ में लेखक ने निराला के लिए ‘ दीनबंधु ‘ विशेषण का प्रयोग किया है । कुछ अन्य प्रतिष्ठित विभूतियों से संबंधित विशेषण इस प्रकार हैं :
विशेषण प्रतिष्ठि विभूतियाँ
( क ) कथा -सम्राट मुंशी प्रेमचन्द
( ख ) मैथिल कोकिल. विद्यापति
( ग ) भारत कोकिला सरोजनी नायडू
( घ ) देशरत्न. डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( ङ ) लोकनायक जयप्रकाश नारायण.
By – SVM CLASSES Aditya Sir
Search for:-
class 8 hindi chapter 15 question answer
bseb class 8 hindi chapter 15 prashn utter
kabir ke pad class 8 hindi chapter 15 prashn utter
class 8th hindi chapter 15 question answer
kislay hindi 8th chapter 15 prashn utter
vikramshila question answer Bihar board
class 8 hindi chapter 15 prashn utter
class 8 hindi chapter 15 question answer
class 8 hindi chapter 15 solution bseb
class 8 hindi chapter 15 prashn uttar
class 8 hindi chapter 15
class 8 hindi bihar board
8 class hindi chapter 15
8 class hindi prasn aur uttar
matric hindi kislay bihar board
Dinbandhu Nirala ka all question answer
class 10 hindi
for urdu student