Class 5 paryavaran aur ham chapter 2 question answer Bihar board 

  •     Class 5 paryavaran aur ham chapter 2 question answer Bihar board     Class 5 paryavaran aur ham chapter 2 question answer Bihar board          

     खेल

    अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD

बताइए:

  1. ऐसे कौन-कौन से खेल हैं, जिनमें आपकी कक्षा के सभी बच्चे एकसाथ भाग ले सकते हैं ? सूची बनाइए।

उत्तर –  खो-खो तथा कबड़ी में कक्षा के सभी बच्चे एकसाथ भाग ले सकते हैं।

कि

 

SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD 

2.आप कौन-कौन से खेलों ककि नाम जानते हैं? सूची बनाइए।

उत्तर –  खेलों के नाम निम्नांकित हैं :

कबड्डी, गिल्ली-डंडा, तलवारबाजी, खो-खो, सूई-धागा, दौड़, क्रिकेट, गुड्डा-गुड़िया, लुका-छुपी, नौका-दौड़, कुर्सी दौड़, लुडो, कैरम बोर्ड, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबुल टेनिस, मुक्केबाजी, लॉन टेनिस, गोल्फ, तैराकी, भाररोत्तोलन, कुश्ती, निशानेबाजी तथा तीरन्दाजी आदि ।

 

2.कुश्ती के खेल में कितने दल होते हैं?

उत्तर –  कुश्ती के खेल में दो दल होते हैं।

 

  1. ऐसे कौन-से खेल आप खेलते हैं, जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति ही खेलते हैं ?

उत्तर – कुश्ती के खेल में सिर्फ दो व्यक्ति होते हैं।

 

  1. दो या दो से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं?

उत्तर- दो से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा खेले जानेवाले खेलों के नाम खो-खो, कबड्डी फुटबॉल तथा बैडमिटन आदि।

@svmclassess

  1. ऐसे कौन-कौन से खेल हैं, जो आपके माता-पिता अपने बचपन के दिनों में खेलते थे? पता करके लिखिए।

उत्तर – ऐसे खेलों के नाम हैं : खो-खो, लुका-छुपी, गिल्ली-डंडा, कबड्डी, सूई-धागा दौड़ तथा गुड्डा-गुड़िया आदि।

@svmclassess

6.ऐसे कौन-कौन से खेल हैं, जो आपके माता-पिता नहीं खेलते थे, पर आप खेलते हैं?

उत्तर- ऐसे. खेलों के नाम निम्नांकित है। क्रिकेट, लूडो, कैरम बो्ड, फुटबॉल, बैडमिटन, हॉकी आदि।

@svmclassess

प्रश्न 1.

सुखदा द्वारा बनाई गई सूची से पता कीजिए कि कौन- कौन से खेल ऐसे हैं, जो आप अपने घर में खेलते हैं और कौन से घर के बाहर।

 

सुखदा के द्वारा बनाई गई सूची :

कबड्धी , गिल्ली डंडा , तलवारबाजी , खो-खो सूई-धागा दौड़ , क्रिकेट , गुड्डा-गुड़िय , तुका-छुपी

नौका-दौड़ , कुर्सी-दौड़ ,  लुडो , कैरम बोर्ड

@svmclassess

उत्तर :

घर में खेले जानेवाले , लूडो , कैरमबोर्ड , कुर्सी-दौड़

सूई-धागा दौड़ ,, क्रिकेट , गुद्दा गुड़िया

बाहर खेले जानेवाले , कबड्डी , गिल्ली-डंडा

तलवारबाजी , खो-खो

लुका-छुपी , नौका-दौड़

 

बताइए :@svmclassess

प्रश्न 1. 

अपने आस पास खेले जानेवाले खेलों की सूची बनाइए।

उत्तर-

मेरे आस-पास खेले जानेवाले खेलों की सूची निम्नांकित हैं : 

कबड्री, क़िकेट, खो-खो, फुटबॉल, कैरमबोर्ड, लुडो, बैडमिंटन आदि ।

 

प्रश्न 2. उनमें से आपको कौन -सा खेल सबसे ज्यादा अच्छा लगता है और क्यों?

उत्तर-@svmclassess

खेल का नाम : क्रिकेट ।

क्यों अच्छा लगता है ? : 

यह राष्ट्र के स्तर पर खेला जाता है। इसमें  प्रतिस्पर्था की भावना पैदा होती है।

 

प्रश्न 3. ऊपर बनाई गई सूची में से किसी एक खेल के बारे में पता करके लिखिए।

उत्तर – @svmclassess

खेल का नाम : फुटबॉल

कितने व्यक्तियों द्वारा खेला जाता है? : प्रत्येक टीम में 11 व्यक्ति ।

खेल के नियम क्या हैं– खेल दो टीमों के बीच होता है– -प्रत्येक टीम में एक गोलकीपर होता है। प्रत्येक टीम का लक्ष्य यही होता है कि गोल करे। समय सीमा के अंदर गोलों की संख्या जीत का कारण बनती है । इस खेल में प्रयुक्त होनेवाले शब्द निम्नांकित हैं : फुल बैक, हाफ बैक, स्ट्राइकर, सेन्टर, पेनाल्टी, कॉर्नर, टाई ब्रेकर, हैट ट्रिक, हैंड बॉल, फॉल्ट, थी इन, गोलकीपर आदि

@svmclassess

प्रश्न 4

क्या यह किसी निश्चित दिन या पर्व पर खेला जाता है ?

उत्तर –

नहीं, यह प्रायः बरसात के मौसम में खेला जाता है।

@svmclassess

चर्चा कीजिए :

 

प्रश्न 1. 

मार्शल आर्ट के बारे में आपने दोस्तों के साथ चर्चया करके लिखिए।

उत्तर-

वैसा खेल, जिसको लड़के-लड़कियाँ दोनों रखेलते हैं, मार्शल आर्ट कहलाता है। जैसे-जूडो-कराटे का खेल तथा गतका एक मार्शल आर्ट है।

 

प्रश्न 2. 

नीचे एक खेल की जीत का जश्न मनाते हुए चित्र दिया गया है। चित्र को देखकर बताइए. :

उत्तर –@svmclassess

खेल का नाम : क्रिकेट

कितने व्यक्तियों द्वारा खेला जाता है ? : प्रत्येक टीम में 11 व्यक्ति।

खेल के बारे में अन्य बातें जो आप जानते हैं : किकेट राष्ट्र के स्तर पर खेले जानेवाला खेल है। इसमें प्रत्येक टीम में 11 व्यक्ति होते हैं। एक टीम टॉस के आधार पर पहले बैटिंग करता है तो दूसरा टीम बॉलिंग करता है। विकेट तथा रनों के आधार पर जीत-हार होती है। क्रिकेट पीच 20.12 मीटर (मैदान लगभग गोलाकार) होता है। इस खेल से संबंधित शब्दावली निम्नांकित हैं :। बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर, एल.बी डब्ल्यू., चाइना मैन, स्पिनर, लेग स्पिनर, ऑफ स्पिनर, सिल्ली प्वॉइंट, ओवर थो, औवर, रन, रन आर, डेड बॉल, थर्ड मैन, डिड आन, मिड विकेट, कवर प्वॉइंट, हिट विकेट, मैडन, चौका, छक्का, वाइड, स्विंग, स्ट्रोक, राउण्ड द विकेट आदि ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top