Class – 10th economics chapter 1 objective question
Class 10 economic chapter 1 objective question Bihar
- जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश कहलाता है।
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अद्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- इनमें कौन से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- भारत की आर्थिक व्यवस्था है
(A) समाजवादी
(B) पूंजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है-
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) सभी गलत हैं
- भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
- अर्थव्यवस्था के मुख्यतः कितने प्रकार होते हैं
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- चार भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 2012 मे
(B) 2014 में
(C) 2015 में
(D) 2016 में
10, जनसंख्या वृद्धि में आर्थिक विकास की गति
(A) तीव्र हो जाती है
(B) मंद हो जाती है
(C) सामान्य रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है
(A) जीविकोपार्जन
(B) परिभ्रमण
(C) मनोरंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
- आर्थिक विकास का गैर आर्थिक कारक कौन है
(A) तकनीकि विकास
(B) प्राकृतिक संसाधन
(C) मानवीय संसाधन
(D) सामाजिक संस्थाएँ
- किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है
(A) विद्युत
(B) मोबाईल
(C) कृषि
(D) उपर्युक्त सभी
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा हाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी
(A) कृषि प्रधान
(B) उद्योग प्रधान
(C) व्यवसाय प्रधान
(D) इनमें से कोई )
- किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) साक्षरता दर
(C) स्वास्थ्य की स्थिति
(D) उपर्युक्त
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक है ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
18, यदि राष्ट्रीय आय की अपेक्षा जनसंख्या में वृद्धि दर का अनुपात अधिक हो तो प्रति व्य आय क्या हो जाएंगी ?
(A) अधिक
(B) कम
(C) सामान्य
(D) इनमें से कोई नही
- फूट डालो राज करो की नीति किसने अपनायी ?
(A) अंग्रेजों ने
(B) मुसलमानों ने
(C) पारसियों ने
(D) किसी ने नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना’ का कार्यकाल था ?
(A) 1951-56
(B) 1952-57
(C) 1953-58
(D) 1954
- बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन क्या है ?
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- एक समाजवादी अर्थ व्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता है ?
(A) लोककल्याण पर
(B) उत्पादन कुशलता पर
(C) अधिकतम लाभ पर
(D) आर्थिक स्वतंत्रता
- भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1953
- राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 195
- SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD उदाहरण है
(A) प्राथमिक क्षेत्र का
(B) द्वितीयक क्षेत्र का
(C) तृतीयक क्षेत्र का
(D) चतुर्थक क्षेत्र
- किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिका होता है ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवाद
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
- निम्नलिखित में कौन सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) पाकिस्
- ‘नरेगा’ के अन्तर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम से कम कितने दिनों के लिए रोज देने की व्यवस्था है?
(A) 100 दिनों के लिए
(B) 150 दिनों के लिए
(C) 200 दिनों के लिए
(D) 225 दिनों के लिए
- ‘नरेगा ‘एक SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD है
(A) राष्ट्रीय स्तर का
(B) प्रांतीय स्तर का
(C) विश्वस्तर का
(D) इनमें कोई नहीं
- सतत् विकास का उद्देश्य है
(A) केवल अपने लिए
(B) केवल दूसरों के लिए
(C) अपने लिए और आने वाले संतति के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
- प्लास्टिक मुद्रा है
(A) चेक
(B) ए.टी.एम
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें कोई नहीं
- जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौ
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- सब्जी उत्पादन में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
- बिहार में किस की प्रधानता है?
(A) कृषि का
(B) उघोग का
(C) मत्स्य पालन की
(D) खनिज की
- बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का क्या कारण है
(A) जनसंख्या में अधिक वृद्धि
(B) कृषि पर अधिक भार
(C) सूखा एवं बाढ़ का प्रकोप
(D) उपर्युक्त सभी
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- बिहार में विभाजन के बाद कौन सा उद्योग रह गया है ?
(A) लौह इस्पात उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) कपड़ा उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
- बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) अशिक्षा
(D) अतिवृष्टि
- बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के कौन से उपाय हैं
(A) जनसंख्या पर नियंत्रण
(B) कृषि का तेजी से विकास
(C) उद्योगों का विकास
(D) उपर्युक्त सभी कृषि पर निर्भर है
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- बिहार की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अपने जीविकोपार्जन के लिए
(A) 70 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 85 प्रतिशत
(D) 90 प्रति
- भारत के संदर्भ में आजादी के बाद प्राथमिक क्षेत्र का योगदान
(A) बढ़ता गया
(B) घटता गया
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नही
- अर्थव्यवस्था के कितने प्रमुख क्षेत्र हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
- निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई
- निम्न में कौन प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D)
- भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) विदेश क्षेत्
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- अर्थव्यवस्था आजीविका अर्जन की एक प्रणाली है।” यह कथन किसका है?
(A) एडमस्मिथ
(B) ब्राउन क्रेन्स
(C) मार्शल
(D) आर्थर ले
- श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- भारत का कौन-सा आर्थिक क्षेत्र सबसे बड़ा है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नही
- शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है?
(A) आर्थिक
(B) अनार्थिक
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
- इनमें किसका अर्थव्यवस्था में योगदान नहीं होता?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(B) बैंकिंग
(D) कालाबाजा
- वर्तमान समय में आर्थिक विकास में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
- इन आर्थिक क्रियाओं में कौन प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित नहीं है?
(A) मत्स्य पालन
(C) बैंकिंग
(C) खनन
(D) वन
- योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
- नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
- भारत में नीति (योजना) आयोग की स्थापना हुई।
(A) 1 जनवरी, 2015
(B) 1 जनवरी, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2015
(D) 1 अप्रैल, 2014
- भारत में विकास की नीति कौन-सी संस्था बनाती है?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) नीति आयोग
(D) इनमें से कोई नही
- भारत में विकास की नीति कौन-सी संस्था बनाती है?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) नीति आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत में आर्थिक विकास का मुख्य श्रेय दिया जाता है-
(A) पूँजी
(B) सेवा
(C) नियोजन
(D) व्यापा
- आर्थिक विकास की माप करने के लिए एक उचित सूचकांक है-
(A) राष्ट्रीय आय
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) उपभोक्ता व्यय
(D) जीवन प्रत्याश
- राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) A, B दोनों
(D) राष्ट्रपति
- किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गन
(A) मोबाइल फोन
(B) कम्प्यूटर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नही
- समावेशी विकास से जीवन-स्तर ऊँचा होता है?
(A) कुछ लोगों का
(B) समाज के कुछ वर्गों का
(C) समाज के सभी वर्गों का
(D) इनमें कोई नहीं
- बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(A) 2012-17
(B) 2007-12
(C) 2009-14
(D) 2006-
- सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) साक्षरतादर
(C) स्वास्थय की स्थिति
(D) इनमें से सभी
64.. प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू हुई-
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(A) 2008-2013
(B) 2006-2011
(C) 2009-2014
(D) 2007-2012
- राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
- निम्न में से कौन बीमारु (BIMARU) राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी
- बिहार में मानव विकास को कौन-सा रूप दिया गया है?
(A) जनआंदोलन
(B) व्यक्तिगत आंदोलन
(C) सामाजिक आंदोलन
(D) पारिवारिक आंदोलन
- इनमें कौन आधारभूत संरचना नहीं है?
(A) उद्योग
(B) पानी
(C) बिजली
(D) सड़क
- ‘प्रथम मानव विकास’ रिपोर्ट किसके निर्देशन पर तैयार की गई थी?
(A) अभिजीत विनायक बनर्जी
(B) अमर्त्य सेन
(C) महबूब-उल-हक
(D) इनमें से कोई नहीं
- मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है?
(A) 126
(B) 127
(C) 129
(D) 128
- पहला मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था?
(A) प्रो० अमर्त्य सेन ने
(B) महबूब-उल-हक ने
(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं
- मानव विकास के मामले में सर्वोच्च राज्य है- है.
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) कर्नाटक
- भारत में पहला मानव विकास रिपोर्ट जारी हुआ-
(A) 2002 में
(B) 2003 में
(C) 2004 में
(D) 2005 में
- भारत की प्रतिव्यक्ति आय (2004 के आँकड़ों के अनुसार) कितनी है?
(A) 22,000 रु० प्रतिवर्ष
(B) 16,000 रु० प्रतिवर्ष
(C) 28,000 रु० प्रतिवर्ष
(D) 25,000 रु० प्रतिवर्ष
- इनमें से कौन गैर आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है?
(A) संचार
(B) वित्त
(D) यातायात
(C) शिक्षा
- किसने कहा, “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है?”
(A) डॉ०ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
- बिहार में किसकी प्रधानता है?
(A) उद्योग
(B) पशुपालन
(C) खनिज
(D) कृषि
- भारत की जनसंख्या 2011 की जनगणना केअनुसार कितनी है?
(A) 115.08 करोड़
(B) 120.04 करोड़
(C) 121.02 करोड़
(D) 119.05 करोड़
- वर्तमान में बिहार की साक्षरता दर कितनी है?
(A) 59.68 प्रतिशत
(B) 73.39 प्रतिशत
(C) 69.68 प्रतिशत
(D) 68.39 प्रतिशत
- बिहार राज्य में लोगों की आजीविका का मुख्य आधार है-
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) लघु एवं कुटीर उद्योग
(D) इनमें से सभी
- बिहार की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार कितनी है?
(A) 10,25,04,280
(B) 10,10,15,637
(C) 10,38,04,637
(D) 10,25,04,600
- बिहार के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा है-
(A) अकाल
(B) बाढ़
(C) सुखाड़
(D) इनमें से कोई नहीं
- विकास दर के मामले में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
- 2011 के जनसंख्या के अनुसार बिहार में कुल कितने प्रतिशत लोग साक्षर है?
(A) 60.96
(B) 63.50
(C). 63.82
(D) 60.81
- किस अर्थशास्त्री ने कहा था कि गरीबी कैंसर रोग की तरह है?
(A) मार्शल
(B) कुजनेठ
(C) आर्थर लेविस
(D) ब्राउन
- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (C.S.O.) ने बिहार का वर्तमान विकास दर कितना माना है?
(A) 11%
(B) 11.5%
(C) 11.03%
(D) 12.03%
- कृषि जनित उद्योगों के विकास से किस राज्य का विकास किया जा सकता है
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
- मानव की न्यूनतम आवश्यकता क्या है?
(A) रोटी, कपड़ा और मकान
(B) रोटी, फल और सब्जी
(C) कपड़ा, रोटी और सब्जी
(D) तेल
- गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शहरी लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है-
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2250 कैलोरी
(C) 2000 कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (C.S.O.) ने बिहार का वर्तमान विकास दर कितना माना है?
(A) 11%
(B) 11.5%
(C) 11.03%
(D) 12.03%
- कृषि जनित उद्योगों के विकास से किस राज्य का विकास किया जा सकता है
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
- मानव की न्यूनतम आवश्यकता क्या है?
(A) रोटी, कपड़ा और मकान
(B) रोटी, फल और सब्जी
(C) कपड़ा, रोटी और सब्जी
(D) तेल
- गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शहरी लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है-
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2250 कैलोरी
(C) 2000 कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है
(A) 2400 कैलोरी
(B) 2500 कैलोरी
(C) 2350 कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
- नरेगा में मजदूरों को वर्ष में कितने दिनों काम की गारंटी दी गई है?
(A) 75 दिन
(B) 80 दिन
(C) 100 दिन
(D) 120 दिन