Jawahar navodaya vidyalaya entrance examination 2025
Math Test Paper – 01
1.29 x 2 x 1.4 × 0 × 1000 का गुणनफल है:
1. 26012
2. 18.58
3.0
4. 185.8
Join free WhatsApp group for online coaching:-Join
2. छोटी-से-छोटी 6-अंकों की संख्या तथा बड़ी-से-बड़ी 5-अंकों की संख्याओं में अंतर है :
1. 1
2.0
3. 49999
4. 599999
3. 2100 के अभाज्य गुणनखण्ड है-
(a) 2 × 2 × 7 × 15 × 15
(b) 2 × 2 × 3 × 5 ×35
© 2 × 2 × 3 × 5 × 5 × 7
(d) 4 × 3 × 7 × 5 × 5 × 7
4. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 3,4,5 तथा 6 से विभाज्य है?
(A) 36
(B) 60
(C) 80
(D) 90
5. मेरी घड़ी पर समय 7:05 प्रातः है। यह 25 मिनट आगे है। सही समय है :
(A) 7:30 प्रातः
(B) 7:50 प्रातः
(C) 6:40 प्रातः
(D) 5:40 प्रातः
6. यदि तीन क्रमागत संख्याओं का योगफल 15 है, तो बीच वाली संख्या का वर्ग होगा :
(A) 16
(B) 25
(C) 36
(D) 49
7. 5 सेमी को किलोमीटर में लिखते हैं:
(A) 0.005 किमी
(B) 0.0005 किमी
(C) 0.00005 किमी
(D) 0.000005 किमी
8. दो संख्याओं का योगफल 8 तथा उनका गुणनफल 15 है। इनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या होगा?
(A) 8/15
(B) 15/8
(C) 23
(D) 7
9. रहीम ने दिनेश से 10 अंक अधिक प्राप्त किए। जॉर्ज ने रहीम से 25 अंक कम प्राप्त किए। सभी तीनों के अंकों का योगफल 235 है। जॉर्ज ने अंक प्राप्त किए :
(A) 80
(B) 65
(C) 90
(D) 75
10. सुमित का भार 107 किग्रा है तथा संजय का भार 82 किग्रा है। दोनों के भार का सन्निकटन द्वारा निकटतम दहाई के मान का अन्तर है:
(A) 30 किग्रा
(B) 100 किग्रा
(C) 40 किग्रा
(D) 20 किग्रा
11. एक मशीन एक मिनट में 12 पृष्ठ छाप सकती है। 5760 पृष्ठों को छापने में कितना समय लगेगा?
(A) 7 घंटे
(B) 8 घंटे
(C) घंटे 8 ½
(D) 9 घंटे
12. 6.6, 6.06, 6.006 व 66.6006 का योगफल क्या है ?
(A) 74.2666
(B) 85.2666
(C) 84.0606
(D) 84.0666
13. (20÷5 ) ÷ 2 + (16÷ 8) × 2 + (10÷ 5)× (3 + 2) का मान है :
(A) 12
(B) 15
(C) 16
(D) 18
14. यदि 72 तथा 180 का महत्तम समापवर्तक 36 है, तो इनका लघुतम समापवर्त्य है :
(A) 180
(B) 360
(C) 540
(D) 720
15. प्रथम चार अभाज्य संख्याओं का योगफल क्या है ?
(A) 10
(B) 11
(C) 26
(D) 17
16. एक विद्यालय में 3/ 5 बच्चे लड़के हैं तथा लड़कियों की संख्या 800 है। लड़कों की संख्या है
(A) 800
(B) 1000
(C) 1200
(D) 2000
17. एक रेलगाड़ी दिल्ली से 8:15a.m. पर चलती है तथा अजमेर 2:30 pm पर पहुँचती है। रेलगाड़ी द्वारा दिल्ली से अजमेर पहुँचने में लगा समय है:
(A) 10 घंटे 45 मिनट
(C) 6 घंटे 30 मिनट
(B) 6 घंटे 15 मिनट
(D) 6 घंटे
18. यदि 15 – 15÷ 15 × 6 = x है, तो का मान है :
(A) 6
(B) 0
(C) 9
(D) 84
19. 45, 60 तथा 75 के महत्तम समापवर्तक (HCF) तथा लघुतम समापवर्त्य (LCM) का योगफल है
(A) 330
(B) 960
(C) 915
(D) 630
20. 175 ग्राम के 10% का 5% बराबर है :
(A) 8.75 ग्राम
(B) 0.5 ग्राम
(C) 0.875 ग्राम
(D) 17.5 ग्राम.
Join free WhatsApp group for online coaching:-Join