Class – 8th SCIENCE Chapter -2
Question Answer By :- SVM CLASSESS
अभ्यास
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-
(क) सजातीय आवेश एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं।
(ख) विजातीय आवेश एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(ग) तड़ित चालक तड़ित से भवन को सुरक्षा करते हैं।
(घ) भूकम्प की तीव्रता का मापन रिक्टर स्केल से किया जाता है।
SVM CLASSES SPECIAL BIHAR BOARD
2. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चिट्-चिट् की आवाज होती है । क्यों ?
उत्तर-स्वेटर तथा शरीर के रगड़ से आवेश उत्पन्न होता है। आवेश के प्रवाह के कारण
विद्युत उत्पन्न होती है। इस प्रवाह को विद्युत उत्सर्जन कहा जाता है। जिस कारण तीव्र प्रकाश चिनगारी के रूप में उत्पन्न होती है जो हमें चिट्-चिट् की आवाज तथा चिनगारी के रूप में मालूम पड़ता है।
3. जब हम विद्युतदर्शी के ऊपरी भाग को छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती है। व्याख्या कीजिए।
उत्तर-जब हम विद्युतदर्शी के ऊपरी SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD को छूते हैं तो उसके पत्ती में मौजूद आवेश हमारे शरीर में प्रवाहित होकर चली आती है और पुनः हमारे शरीर से आवेश प्रवाहित होकर पृथ्वी में चली जाती है। क्योंकि शरीर विद्युत् का सुचालक होता है। परिणामस्वरूप विद्युतदर्शी अपना आवेश खो देती है।
Class 8 science chapter 2 tarit aur bhukamp question answer Bihar board
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
4. भूकम्पमापी का चित्र बनाकर उसके मापन विधि को लिखिए।
उत्तर- इस प्रश्न का उत्तर हमारे youtube video classes me bataya gaya hai देखने के लिए सर्च करे 👉 SVM CLASSES
📸 Video link 👉
https://youtu.be/eXDlWEEno7E?si=lpPZNTD8t-42BmCP
5. तड़ित तथा भूकम्प से अपनी सुरक्षा के उपायों का वर्णन कीजिए।
उत्तर—तड़ित से सुरक्षा के उपाय–
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
(i) तड़ित झंझा अथवा तूफान के समय खुले स्थान
में नहीं रहना चाहिए ।
(ii) बिजली तथा टेलीफोन के तारों या खम्भों स दूरी बनाए रखना चाहिए।
क्योंकि तड़ित एक विद्युत विसर्जन है।
(iii) किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरणों के प्रयोग
से बचना चाहिए ।
SVM CLASSESS SPECIAL BIHAR BOARD
(iv) तड़ित अथवा तूफान के समय नदी, तालाब आदि में स्नान नहीं करना
चाहिए।
(v) वातावरण शांत होने पर ही सुरक्षित स्थान से बाहर आना चाहिए।
भूकम्प से सुरक्षा के उपाय-भूकम्प से बचने के लिए आवश्यक सावधानियांँ बरतनी चाहिए जो इस प्रकार हैं।
(i) गड्ढे वाली जगहों को भरकर, तालाबों एवं पोखरों के समीप घर बनाने से बचना
चाहिए।
(ii) घर की बनावट भूकम्परोधी होना चाहिए।
(iii) घर-घर के बीच दूरी होनी चाहिए।
(iv) भूकम्प के समय मजबूत चौकी या पलंग या टेबुल के नीचे झटकों के रूकने तक छिपे रहना
चाहिए ।
(v) संभव हो तो सर के ऊपर तकिया आदि गद्देदार चीज रख लेना चाहिए।
(vi) भारी वस्तुओं से दूर हटकर रहने का प्रयास करना चाहिए ।
(vii) भवनों, बिजली के तारों तथा वृक्षों
से दूर खुले स्थान में लेट जाना चाहिए।
By:- Aditya Sir
Class 8 science chapter 2 question answer Bihar board